जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विद्युत से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की ओर से गिवईस्रोत में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्तओं ने मंच को समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान उपभोक्ताओं को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया।
आयोजित शिविर में हरिद्वार से न्यायिक सदस्य संजय कुमार, तकनीकी सदस्य जीएस धर्मसत्तू व उपभोक्ता सदस्य सतीश उनियाल ने लोगों की समस्याओं को सुनी। उपभोक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में ऊर्जा निगम की ओर से कई घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली का बिल चार गुना आ रहा है। जिससे सबसे अधिक परेशानी गरीब परिवार के लोगों को हो रही है। कहा कि स्मार्ट मीटर के बजाय पुराने मीटर ही लगाए जाने चाहिए। इससे जनता को काफी राहत मिलेगी। सदस्यों ने कहा कि बिजली से संबंधित कोई भी शिकायत उपभोक्ता आनलाइन भी दर्ज कर सकते हैं। इस मौके पर अधिशासी अभियंता नंदिता अग्रवाल, उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह आदि मौजूद रहे।