छुट्टी के बाद खुले बैंक व डाकघर उमड़ी उपभोक्ताओं की भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : तीन दिन के अवकाश के बाद खुले बैंक व डाकघर में सोमवार को उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। उपभोक्ताओं ने घंटों लाइन में खड़े रहकर बैंक व डाकघर से संबंधित कार्यों को निपटाया। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए परिसर में तैनात होमगार्ड व अन्य कर्मचारियों को पसीना बहाना पड़ा। वहीं, एटीएम मशीनों के बाहर भी उपभोक्ताओं की लंबी लाइन लगी हुई थी।
कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में करीब एक दर्जन से अधिक बैंक है। इन सभी बैंकों से सैकड़ों उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। लेकिन, शुक्रवार, शनिवार व रविवार की छुट्टी होने के कारण उपभोक्ताओं के बैंक से संबंधित कार्य अधर में लटके हुए थे। ऐसे में सोमवार को तीन दिन बाद जब बैंक खुले तो उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घंटों लाइन में खड़े रहकर उपभोक्ताओं ने अपने कार्य निपटाए। बैंकों में सबसे अधिक भीड़ स्कूलों की फीस जमा करवाने वाले अभिभावकों की लगी हुई थी। कई बैंकों में घंटों सर्वर भी ठप रहा। वहीं, बदरीनाथ मार्ग स्थित मुख्य डाकघर में भी उपभोक्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। हालांकि, शुक्रवार की छुट्टी के बाद शनिवार को डाकघर खुला था। लेकिन, उपभोक्ताओं की अधिक भीड़ नहीं थी। ऐसे में रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को डाकघर में पैसे जमा करने व निकालने वालों की सबसे अधिक भीड़ थी।