विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान, सुधार लाने की उठाई मांग

Spread the love

रुद्रप्रयाग : केदाघाटी के विभिन्न गांवों में शाम ढलते ही बिजली गुल होने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। छात्रों के साथ ही लोगों को रात्रि में विद्युत कटौती होने से खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने ऊर्जा निगम से विद्युत कटौती में सुधार लाने की मांग की है। बीते दो सप्ताह से केदाघाटी के लमगौंडी, देवली भणिग्राम, फली पसालत, सिंगोली, ल्वारा, ल्वाणी, सल्या, तुलंगा, नागजगई, फेगू, बरम्वाड़ी, सुभदिनी, लुहैड़ा, सांग, तिनसोली सहित कई गांवों की बिजली गुल हो रही है। इतना ही नहीं जैसे ही सुबह होती है फिर बिजली गायब हो जाती है। बिजली गुल होने के चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत गुल होने से जहां छात्रों को पठन पाठन में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। वहीं कड़ाके की ठंड विद्युत की रोस्टिंग होने से लोग खासे परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही होती नहीं दिख रही है। निवर्तमान जिपंस गणेश तिवारी, केशव तिवारी, अखिलेश सजवाण, हरीश तिवारी, जयंत सेमवाल ने बताया कि केदारघाटी के विभिन्न गांवों में शाम ढलते ही विद्युत गुल हो जाती है। जिससे लोगों को रात्रि में काफी परेशानियां उठानी पड़ती है। वहीं जंगली जानवरों का आतंक होने से समस्या और बढ़ जाती है। उन्होंने ऊर्जा निगम से शीघ्र विद्युत कटौती में सुधार लाने की मांग की है। इधर, बिजली निगम के ईई मनोज सती ने बताया कि जल्द ही व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *