जरूरत पड़ने पर टोल फ्री नम्बरों पर करें सम्पर्क

Spread the love

नई टिहरी। टिहरी प्रशासन की ओर से महिलाओं एवं बच्चों के हित में चलायी जा रही योजनाओं और उनकी परेशानियों के त्वरित समाधान के लिए जारी टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दी गई। प्रशासन ने बताया कि जरूरत पड़ने पर इन टोल फ्री नंबरों पर संपर्क कर मदद प्राप्त की जा सकती है। टोल फ्री नम्बरों के तहत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने को सीएम शिकायत पोर्टल-1905, संकटग्रस्त बच्चों की मदद को चाइल्ड लाइन 1098, साइबर धोखाधड़ी या आनलाइन ठगी की शिकायत को साइबर क्राइम 1930, मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने को टेली मानस 14416, शिकायत दर्ज कराने को सीएम हेल्पलाइन-1076, नागरिकों को आगे आने और अवैध मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों के खतरे को रोकने को मानस नारकोटिक्स-1933, पुलिस सहायता को पुलिस सर्विस-100, 112(पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी विभिन्न सेवाओं को एकीकृत), महिलाओं को फौरन कानूनी मदद को वूमेन हेल्पलाइन-181, आपातकालीन सेवा के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट-108, पशुपालकों के पशुओं के स्वास्थय को बनाए रखने, उत्पादकता बढ़ाने आदि को एनिमल सर्विस-1962, आग लगने और अन्य आपातकालीन स्थिति को फायर सर्विस 101, चिकित्सा परिवहन मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को एम्बुलेंस सर्विस 102, बिजली संबंधी समस्याओं को इलैक्ट्रिीसिटी सर्विस-1912, भारतीय रेलवे की पूछताछ और शिकायत को रेलवे इन्क्वारी-139, भ्रष्टाचार की शिकायत को 1064, रेल दुर्घटनाओं एवं रेलवे से संबंधित आपात स्थिति को लिए रेल एक्सीडेंट-1072, उत्पीड़न, छेड़छाड़ और घरेलू हिंसा में को क्राइम स्टायर-1090, राष्ट्रीय राजमार्गो पर आपातकालीन व गैर आपातकालीन स्थितियों में सहायता को नेशनल हाइवे-1033 पर सम्पर्क कर जरूरत में मदद ले सकते हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से जरूरत पड़ने पर इन टोल फ्री नंबरों की मदद लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *