कंटेनर की चपेट मे आकार दो छात्रों की मौत, एक छात्र सहित चार घायल
विकासनगर। सेलाकुई बाजार में मंगलवार दर्दनाक हादसे में दो बीटेक छात्रों की मौत हो गई। एक अन्य छात्र घायल समेत तीन लोग घायल हो गए। मालवाहक कंटेनर के ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। घायलों को सीएचसी सहसपुर में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक छात्र यूपी के रहने वाले हैं।
शिवालिक इंजीनियरिंग कलेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष के तीन छात्र मंगलवार देर रात पौने दो बजे सेलाकुई मेन बाजार में टहलने निकले थे। इस दौरान देहरादून की ओर जा रहे तेज रफ्तार मालवाहक कंटेनर ने पुलिस पिकेट के पास अचानक ब्रेक मार दिए। जिससे पीटे चल रहे डंपर ने कंटेनर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चल रहे बीटेक छात्रों को रौंदते हुए आम के पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आम का पेड़ भी टूटकर गिर गया। तीन छात्रों में 19 वर्षीय मनीष निवासी लखनऊ, यूपी और 20 वर्षीय विशाल त्रिपाठी निवासी शाहजहांपुर, यूपी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों छात्र बायांखाला, सेलाकुई में किराए पर रहते थे। तीसरे छात्र टिहरी गढ़वाल के निहाल गांव निवासी प्रियांश पुत्र राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कंटेनर को टक्कर मारने वाले डंपर के हेल्पर गुलफाम पुत्र इरफान निवासी हरबर्टपुर, डंपर ड्राइवर सचिन कुमार पुत्र भागवत शरण निवासी रसूला पोस्ट मोहम्मदपुर थाना विशालपुर पीलीभीत, यूपी को गंभीर चोटें आयी हैं। कंटेनर के चालक राकेश पुत्र नरेश पाल, निवासी गिरधरपुर जिला बदायूं यूपी को मामूली चोटें आयी। घायलों को तत्काल सहसपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। सेलाकुई के थानाध्यक्ष प्रशिक्षु सीओ नीरज सेमवाल ने बताया कि मृतकों के परिजनों को बुलाकर पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। कंटेनर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। कंटेनर और डंपर को सीज कर दिया है।