गाड़ीघाट व कालाबड़ में आ रहा दूषित पानी
शिकायत के बाद भी समस्या का नहीं हुआ निराकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ीघाट व कालाबड़ क्षेत्र में पिछले कई दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। शिकायत के बाद भी जल संस्थान समस्या को लेकर गंभीता नहीं दिखा रहा है। आक्रोशित वार्डवासियों ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
गाड़ीघाट व कालाबड़ क्षेत्र के सैकड़ों परिवार पिछले कई दिनों से दूषित पेयजल आपूर्ति से जूझ रहे हैं। घरों में कुछ दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। इस पानी से सीवर की दुर्गंध आ रही है। ऐसे में वार्ड वासियों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया है। सबसे अधिक परेशानी अकेले रह रहे बुजुर्गों को हो रही है। गाड़ीघाट निवासी शांति देवी, मुन्नी देवी ने बताया कि पानी इतना गंदा है कि पीना तो दूर इसका किसी अन्य कार्य में भी उपयोग नहीं कर सकते। दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण वार्डवासियों की दिनचार्या प्रभावित होने लगी है। वार्डवासियों को खाली बर्तन लेकर पानी की तलाश में भटकना पड़ रहा है।