जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत नाथूपुर क्षेत्र में पिछले दो दिन से दूषित पानी आ रहा है। नतीजा, लोग पानी के लिए अन्य वार्डों के चक्कर काट रहे है। लोगों ने जल संस्थान से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है।
नाथूपुर के सैकड़ों परिवारों को नाथूपुर स्थित नलकूप से पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन, पिछले दो दिन से घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। नाथूपुर निवासी संगीता देवी ने बताया कि पानी में मिट्टी आ रही है। पानी इतना दूषित है कि इसका उपयोग पीने के लिए नहीं कर सकते। ऐसे में लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी क्षेत्र में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को हो रही है। कई बार पानी में कीड़े भी आ रहे है। जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। कहा कि अधिकारियों को समस्या गंभीरता से लेते हुए इसका निराकरण करना चाहिए।