राष्ट्रीय पार्टियों के दावेदार कर रहे टिकट की प्रतीक्षा
उत्तरकाशी। नगर पालिका परिषद बड़कोट चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों के टिकट की दौड़ में चल रहे प्रत्याशी अभी टिकट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बड़कोट नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के दावेदारों की लंबी लिस्ट है, जबकि कांग्रेस के टिकट पर भी प्रत्याशी टिकट मिलने की इंतजार में है। वहीं अध्यक्ष पद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता विनोद डोभाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होते ही सभी दावेदार चुनाव को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए। जहां निर्दलीय प्रत्याशी क्षेत्र में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार में जुट गए, तो वहीं राष्ट्रीय पार्टी की टिकट के दावेदार राजधानी के चक्कर काट रहे हैं। बड़कोट नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर भाजपा के टिकट के लिए अतोल रावत, जशोदा राणा, कृष्णा राणा, कपित रावत, राजाराम जगूड़ी, अजय रावत, सुनील थपलियाल, भरत सिंह रावत, सोबन सिंह, पूर्ण सिंह व प्रताप रावत टिकट मिलने की प्रतीक्षा में हैं। उक्त प्रत्याशियों में भाजपा का टिकट किसे मिलता है और टिकट न मिलने से कौन प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में मैदान में खड़े रहते हैं, यह तो नामांकन के बाद ही सामने आ पाएगा। वहीं कांग्रेस से विजयपाल रावत, जयेंद्र रावत और बगुरुदेव रावत टिकट की दौड़ में हैं।