पदोन्नति व वरिष्ठता की मांग को लेकर धरना जारी
जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के प्रशासनिक भवन परिसर में पदोन्नति और वरिष्ठता की मांग को लेकर धरना 28वें दिन भी जारी रहा। साथ ही राकेश थपलियाल दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर डटे रहे। कुलसचिव कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे कर्मी राकेश प्रसाद थपलियाल ने कहा कि मंगलवार को विवि के कुलसचिव की ओर से समस्याओं के निस्तारण के संदर्भ में साढ़े ग्यारह बजे जूम मीटिंग को लेकर पत्र दिया गया। लेकिन पत्र उन्हें सवा ग्यारह बजे प्राप्त हुआ। 15 मिनट में जूम मीटिंग को लेकर उनकी कोई तैयारी नहीं थी, जिसके कारण मीटिंग नहीं हो पाई। कहा यदि प्रशासन जूम मीटिंग करना चाहता था तो इसकी सूचना पूर्व में देने चाहिए थी, लेकिन विवि जबरन मानसिक तनाव देकर मांगों को अनदेखा कर रहा है। कहा कि प्रशासन अनुभाग जान-बूझकर आवश्यक दस्तावेज कमेटी को उपलब्ध नहीं करा रहा है। उन्होंने कुलसचिव से निष्पक्ष निर्णय लेकर मांगों का समाधान करने की गुहार लगाई। मौके पर मुरलीधर घिल्डियाल, राकेश कुमार, मस्तान सिंह रावत, त्रिवेदी चंद्र, बृजमोहन मौजूद रहे।