शेरसी और मैखंडा में एनएच के खिलाफ धरना जारी
रुद्रप्रयाग। अखिल भारतीय किसान सभा उत्तराखंड राज्य काउंसिल के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण की अध्यक्षता में अयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला, तहसील मुख्यालय और गांव में किसान सभा प्रदर्शन करेगी। बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा का एनएच के विरुद्ध चलाए जा रहा आंदोलन और भी तेज किया जाएगा। कहा कि इसके लिए 20 जुलाई को प्रदेशभर में प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि एनएच द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान तमाम नियमों को दरकिनार कर कार्य किए गए हैं। संवैधानिक व्यवस्था के विपरीत बिना ग्राम पंचायतों के अनापत्ति व ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव के भारी मात्रा में अवैध वृक्षों का कटान किया गया। वन पंचायत की भूमि, कृषि भूमि को नष्ट कर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया गया। सड़क निर्माण के दौरान भारी अनियमितता की गई है। उधर शेरसी और मैखंडा में किसान सभा के नेतृत्व में ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। शेसरी में 21 और मैखंड में 15 दिनों से लोग एनएच के खिलाफ धरना दे रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने एनएच के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। वहीं दूसरी ओर एनएच की टीम द्वारा किसान सभा के नेताओं के साथ धरना स्थल मैखंडा से सीतापुर तक क्षतिग्रस्त भवन, गोशाला, रास्तों, वन भूमि, डंपिंग जोन का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। साथ ही इसकी सूची तैयार कर मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया गया। इस मौके पर सूरज लाल, रामेश्वर प्रसाद सेमवाल, खीमानंद गोस्वामी, मनोरी लाल, मंगला देवी, अरुण शाह, मोहन नौटियाल, जयनारायण नौटियाल, राजाराम सेमवाल, अषाढ़ सिंह धिरवाण, विक्रम लाल, राजेश लाल, सुमित अग्रवाल, दौलत सिंह रावत, जिला अध्यक्ष प्रकाश लाल, आदि शामिल थे।