तीर्थपुरोहितों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान तीर्थपुरोहितों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बुधवार को तीर्थपुरोहितों ने क्रमिक अनशन के दौरान जमकर नारेबाजी की। कहा कि सरकार इतनी लम्बे समय गुजर जाने के बाद भी कोई पहल नहीं कर रही है। तीर्थपुरोहित लगातार अपना विरोध सरकार के सामने व्यक्त कर रहे हैं किंतु उनकी मांग पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। कहा कि जब तक देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा। बुधवार को रमेश पोश्ती, संतोष तिवारी, दयाचंद बाजपेई, सुशील तिवारी, आदि ने क्रमिक अनशन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जब तक कार्रवाई नहीं की आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, आचार्य संतोष त्रिवेदी, कुबेरनाथ पोस्ती, नितिन बगवाड़ी, प्रदीप शर्मा, सावन बगवाड़ी, प्रकाश चन्द्र तिनसौला, रमाकांत शर्मा सहित कई तीर्थपुरोहित मौजूद थे।