एनएचएम कर्मियों का आंदोलन रहा जारी
चम्पावत। चम्पावत में एनएचएम कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी होम आइसोलेशन में हैं। कर्मियों के आंदोलन के चलते कोविड और प्रसव आदि कार्य ठप पड़ गए हैं। कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन करने की बात कही। उन्हें तमाम कर्मचारी संगठनों और जन प्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है। इससे कर्मियों के हौंसले बुलंद हैं। शुक्रवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष भूपेंद्र प्रकाश जोशी समेत तमाम अन्य कर्मियों ने आंदोलन को समर्थन दिया। उधर सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी, डॉ.श्वेता खर्कवाल, डॉ.आभाष चंद्र, डॉ.जुनैद कमर, डॉ.मंजीत सिंह, डॉ.मनीष बिष्ट, डॉ.कुलदीप सिंह, डॉ.जीतेंद्र जोशी, डॉ.अमित यादव, डॉ.ज्ञानेश्वर यादव, डॉ.अरुण वर्मा समेत तमाम लोगों ने कर्मियों के आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया है। एनएमएम संविदा कर्मी संगठन जिलाध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट ने बताया कि जब तक उनकी नौ सूत्रीय मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उधर कर्मचारियों के आंदोलन पर जाने से कोविड, प्रसव और अन्य कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।