22वें दिन भी जारी रहा पेंशनरों का धरना
अल्मोड़ा। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना तहसील भिकियासैंण मे 22वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर गोल्डन कार्ड योजना में विसंगतियों को दूर करने की मांग की। विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। बुधवार चौखुटिया विकासखंड के पेशनरों की भागीदारी रही। इधर रामगंगा शाखा अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने बताया है कि गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन की हल्द्वानी में बैठक हो रही है। इसमें भाग लेने जा रहे हैं। इसके बाद उधम सिंह नगर जिले की बैठक में भी प्रतिभाग करेंगे। इधर धरना स्थल में वक्ताओं ने विसंगतियों के दूर होने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया है। यहां प्रकाश उपाध्याय, यूडी सत्यबली, केएन जोशी, गंगा दत्त जोशी, देब सिंह घुघत्याल, बालम सिंह बिष्ट, एसएस मावड़ी, मोहन सिंह नेगी, केएस मेहता, कुंदन सिंह एपी लखचौरा, मोहन सिंह बिष्ट, कैलाश चंद्र जोशी, प्रवीण सिंह कड़ाकोटी, केएन कबडवाल आदि मौजूद रहे।