12 सूत्रिय मांगों को लेकर आशाओं का धरना प्रदर्शन जारी
विकासनगर। राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने सहित बारह सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी है। सोमवार को भी आशाएं सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांगों के निस्तारण को पीएचसी परिसर में डटी रहीं। दो अगस्त से पीएचसी परिसर में चल रहा आशा वर्कर का आंदोलन निरंतर जारी है। सोमवार सुबह भी आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर धरने पर डटी रहीं। आशाओं ने राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने के साथ 21 हजार रुपये मानदेय, कोविड काल में सीएम घोषणा के दस हजार, पेंशन, स्वास्थ्य बीमा, परिवार की सुरक्षा आदि मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। आशाओं ने कहा कि दो अगस्त से वो अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं। लेकिन, सरकार और शासन प्रशासन उनकी मांगों के निस्तारण के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं होगा, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने में रेखा क्षेत्री, चंद्रा देवी, उजला, सविता, ममता, प्रतिमा, सुषमा, प्रभा देवी, रीना, मीरा, रंजीता, चंद्रकला, रीना शर्मा, सविता राणा आदि मौजूद रही।