स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को धरना प्रदर्शन जारी
अल्मोड़ा। पहाड़ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर स्थिति के लिए राज्य आंदोलन कारियों का सरकारी अस्पतालों में धरना प्रदर्शन जारी है। आंदोलनकारी मोहन पाठक की अगुवाई में यहां पीएचसी सोमेश्वर, राजकीय एलोपैथिक स्वास्थ्य केंद्र मनान और चनौदा में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
इस मौके पर पाठक ने कहा कि सोमेश्वर अस्पताल का उच्चीकरण नहीं हो सका है। महिला बेस अस्पताल की स्वीकृति के बावजूद वजूद में नहीं आ सका है। राजकीय एलोपैथिक स्वास्थ्य केंद्रों अभी तक किराये के भवन में चल रहा है। उन्होंने इसके साथ ही सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी को एम्स की तर्ज पर विकसित करने की मांग भी दोहराई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा में सुधार होने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा। इधर राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरीश आगरी, सामाजिक कार्यकर्ता एड. केएन पांडे, बोरारौ घाटी विकास संघर्ष समिति संयोजक सुरेश बोरा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर नयाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष भवन दोसाद, पूर्व प्रधान संतोष कुमार, जीवन सिंह राणा, चंदन लाल वर्मा आदि ने धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया।