राजस्व निरीक्षकों का मांगों को लेकर धरना जारी
नई टिहरी। पर्वतीय राजस्व निरीक्षकों का चार सूत्रीय मांगों को लेकर सातवें दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रहा। बताया कि मांगों को लेकर वह गुरुवार को रैली निकालेंगे। पर्वतीय राजस्व निरीक्षक चार सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को भी हड़ताल पर रहे। उन्होंने नारेबाजी कर सरकार जल्द सभी मांगों पर उचित कार्यवाही की मांग की। संगठन सचिव यशपाल नेगी ने सरकार से राजस्व निरीक्षकों और रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों को एकीत न करने, समान कार्य-समान वेतन, संवर्गीय कार्मिकों को एक जनवरी 2006 से बढ़े हुए वेतन का लाभ देने समेत अन्य मांगों पर जल्द कार्यवाही की मांग की है। कहा कि मांगों को लेकर राजस्व निरीक्षक गुरुवार को रैली निकालकर शासन-प्रशासन को जगाने का काम करेंगे। उन्होंने सभी राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवकों से रैली में प्रतिभाग करने की अपील की। धरने पर बैठने वालों में चंदन सिंह चौहान, रमेश नौटियाल, सुरेंद्र पेटवाल, सूरदास गडोही, मदनलाल उनियाल, बलवीर नेगी, प्रमेंद्र राणा,उषा भट्ट, प्रताप गुसाईं, कामेश्वर भट्ट, सुरजीत पुंडीर, अरविन्द कुमार, प्रभा सकलानी, रमेश नौटियाल, पूनम राणा आदि उपस्थित थे।