डीएम के निर्देशन में भिक्षावृत्ति पर निरंतर एक्शन जारी
– अबतक भिक्षावृत्ति करते हुए पाए जाने पर 93 बच्चों को कर गया है रेस्क्यू।
देहरादून(। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में भिक्षावृत्ति पर निरंतर कार्यवाही जारी। आज भिक्षावृत्ति में लिप्त 04 बालकों को काली मन्दिर बिहारी बस्ती से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों कि जीडी व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया दो बालकों को राजकीय शिशु सदन दो बालक को समर्पण (खुला आश्रय) में रखवाया गया। सितम्बर 2024 से अबतक 93 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते हुए रेस्क्यू किया गया है, जिनमें 52 बालक तथा 41 बालिकाओं को रेस्क्यू किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा भिक्षावृत्ति के विरूद्ध अभियान चलाते हुए निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है, डीएम स्वयं कर रहे हैं मॉनिटिरिंग की रहे हैं।