दो सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन जारी
बागेश्वर। दो सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। यहां आयोजित सभा में वक्तओं ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। रोजाना की भांति आंदोलित कर्मचारी शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ अनशन पर बैठक गए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वे अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार पदोन्नति और 4200 ग्रे पे की मांग की अनसुनी कर रही है। इस कारण उन्हें आंदोलन की राह चलना पड़ रहा है। यदि उनकी मांगों को नहीं सुना गया तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर राजपाल, राकेश कन्नोजिया, रामभरोसे, नवीन चंद्र, निर्मल कुमार, नवीन चंद्र आदि मौजूद रहे।