हरिद्वार()। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा प्रबन्धन समिति जिला चिकित्सालय हरिद्वार एवं जिला महिला चिकित्सालय हरिद्वार की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर से बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किए जाएं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों तथा उनके तीमारदारों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो। उन्होंने निर्देश दिए कि उपचार हेतु आवश्यक चिकित्सा उपकरणों, औषधि, रसायन, सर्जिकल सामग्री आदि को समय से क्रय किया जाए। उन्होंने चिकित्सालय में आउटसोर्स कर्मियों की आपूर्ति हेतु टेंडर प्रक्रिया अपनाते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नियम एवम् प्रक्रियाओं में किसी भी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने आउटसोर्स टेंडरिंग की फाइलों का गहनता से परीक्षण करने के निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिए।
समिति द्वारा चैन राय महिला चिकित्सालय के लिए विभिन्न मद्दों में 2 करोड़ 81 लाख का अनुमोदन किया गया एवं हर मिलाप मिशन जिला चिकित्सालय के लिए विभिन्न मद्दों में 3 करोड़ 35 लाख का अनुमोदन किया गया ।
उन्होंने पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों की पुष्टि व विगत माहों के प्रगति की समीक्षा की गई।
प्रमुख अधीक्षक सचिव चिकित्सा प्रबंधन समिति जिला चिकित्सालय डॉ आर वी सिंह ने चैन राय जिला महिला चिकित्सालय हरिद्वार एवं हर मिलाप जिला चिकित्सालय हरिद्वार के वित्तीय वर्ष 2025- 26 के अंतर्गत बजट प्रस्ताव हेतु एजेंडा एवं उसका विवरण दिया गया।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के सिंह,प्रमुख अधीक्षक सचिव चिकित्सा प्रबंधन समिति जिला चिकित्सालय डॉआर वी सिंह ,मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार,डॉ संदीप निगम, सासंद प्रतिनिधि बृजेश कुमार गुप्ता, मेयर प्रतिनिधि सचिन,विधायक प्रतिनिधि राजेश जोशी,डायरेक्टर पौड़ी के प्रतिनिधि डॉ राजीव, प्रशासनिक अधिकारी विपिन राणा,धीरेन्द्र सिंह,नरेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।