बेमियादी हड़ताल पर गई संविदा एएनएम
चमोली। संविदा एएनएम एसोसिएशन अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर चली गई हैं। जिससे उप केन्द्र अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने लगी है। वर्तमान में चमोली जिले में 26 संविदा एएनएम कार्यरत हैं। संविदा एएनएम एसो. का कहना है कि वो संविदा पर दस बारह वर्षों से लगातार कार्यरत हैं। पूरे प्रदेश में इस वक्त 600 से ज्यादा एएनएम के पद रिक्त हैं ऐसे में सरकार विज्ञप्ति प्रकाशित नहीं कर रही है। चमोली संविदा संगठन की संगीता पंवार का कहना है कि पिछली बार 2017 में भी सरकार ने बैकलॉग के पदों पर भर्ती की जिसकी वजह से सामान्य श्रेणी की अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिल पाया। ऐसे में क़ई एएनएम की आयु सीमा भी पार हो रही है। ऐसे में सरकार से उन्होंने शीघ्र वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति की मांग की है।