बिना टिकट 11 सवारी पकड़ी, संविदा परिचालक होगा बर्खास्त
रुद्रपुर।एआरएम के औचक निरीक्षण में हल्द्वानी से दिल्ली जा रही रोडवेज की बस में 11 यात्री बेटिकट मिले। इस मामले में संविदा परिचालक से जानकारी लेने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर एआरएम ने परिचालक को बर्खास्त करने की संस्तुति की है। वहीं इसके बाद यात्रियों के टिकट काटकर बस को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। एआरएम केएस राणा ने बताया कि शनिवार सुबह टीम के साथ रामपुर रोड स्थित चीनी मिल के पास चेकिग की जा रही थी। इसी दौरान हल्द्वानी डिपो की बस को चेकिंग के लिए रोका गया। बस में कुल 42 यात्री सवार थे। इसमें 11 यात्रियों के पास टिकट नहीं थी। उन्होंने बताया कि बस परिचालक दिनेश बिष्ट पूर्व में भी बिना टिकट यात्रियों को सवारी कराने के मामले में पकड़ा जा चुका है। इस पर अब बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि परिचालक के टूर से आने के बाद ही बर्खास्त कर दिया जाएगा।