संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। कोविड संविदा कर्मियों ने नौकरी बहाली की मांग पर बारिश के बीच सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा सरकार ने उन्हें फिर से तैनाती देने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब उनकी जगह अन्य कर्मियों की तैनाती दी जा रही है। यह उनके साथ अन्याय है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुधवार को कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों भारी बारिश के बीच कलक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। उन्होंने कहा कोविड काल में उन्हें तैनाती दी गई थी। इस जिम्मेदारी को उन्होंने बखूबी निभाया। लेकिन कोरोना की रफ्तार कम होते ही उन्हें सेवा से निकाल दिया गया। तब सरकार ने उन्हें फिर से तैनाती देने का आश्वासन दिया था। लेकि अब उन्हें तैनाती ने देकर अन्य कर्मियों को नौकरी में रखा जा रहा है जो उनके साथ धोखा है। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा जब तक तैनाती नहीं मिलेगी, पीटे नहीं हटेंगे। जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो अनशन शुरू किया जाएगा।