संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने नौकरी बहाली की मांग पर दिया धरना
पिथौरागढ़। नौकरी बहाली की मांग पर कोविड संविदा कर्मियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। उन्होंने कहा कोविड काल में उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन किया। लेकिन कोरोना की रफ्तार कम होते ही उन्हें निकाल दिया गया। लेकिन अब उनकी जगह अन्य कर्मियों की तैनाती की जा रही है जो उनके साथ धोखा है। मंगलवार को कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने कलक्ट्रेट के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। उन्होंने कहा कोरोना काल में उन्हें संविदा के तहत तैनात किया। उन्होंने अपनी व अपने परिवार की परवाह किए बगैर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। लेकिन कोरोना की रफ्तार कम होते ही उन्हें सेवा से निकाल दिया गया। तब सरकार ने उन्हें जल्द फिर विभाग में समायोजित कर तैनाती देने का आश्वासन दिया। लेकिन अब अन्य कर्मियों को तैनात किया जा रहा है जो उनके साथ धोखा है। कहा सरकार ने उनके हितों की अनदेखी की है, जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा उन्हें जल्द तैनाती नहीं मिली तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।