मांगों पर कार्यवाही न होने पर भड़का संविदा श्रमिक संघ
श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ शाखा देवप्रयाग की बगवान में एक विशेष बैठक की गई। बैठक में न्यूनतम वेतन, ईपीएफ और एरियर का लाभ न दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में जल संस्थान के प्रांतीय महामंत्री संविदा श्रमिक संघ मंगलेश लखेड़ा, अध्यक्ष चंद्रमोहन, आशीष द्विवेदी ने कहा कि पूर्व में देहरादून में न्यूनतम वेतन, ईपीएफ और एरियर का लाभ दिए जाने सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर चले धरने के दौरान हुए उच्च पदाधिकारियों द्वारा दिए आश्वासन पर अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि 31 जनवरी तक तीन सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो वह एक जनवरी से जल संस्थान के मुख्य प्रबंधक कार्यालय में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। मौके पर जीएन गोस्वामी, मुकेश बड़ोनी, मुकेश गौरोला, सुरेश भट्ट, प्रवीन डोभाल, सुरेंद्र अग्रवाल, वीर सिंह, रघुवीर सजवाण, सफर सिंह पुण्डीर सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)