संविदा कर्मियों ने जल संस्थान के खिलाफ किया प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड जल संस्थान के संविदा श्रमिक संघ ने समान कार्य, समान वेतन दिए जाने और ठेकेदारी प्रथम समाप्त किए जाने सहित आठ माह से वेतन न मिलने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों ने कहा कि वेतन समय पर न मिलने से उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने में भारी परेशानियां हो रही हैं। कई बार अधिकारियों से वेतन भुगतान कराए जाने की मांग के बावजूद कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है।
जल संस्थान के संविदा कर्मियों ने पंप हाउस परिसर में धरना-प्रदर्शन करते हुए जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौके पर श्रमिक संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन खत्री ने कहा कि विगत 8 माह से श्रमिकों को वेतन नहीं मिला है। साथ ही सप्ताहिक अवकाश का भुगतान विगत कई वर्षों से नहीं किया जा रहा है। जिससे सविंदा कर्मियों को अर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों पर कार्यवाही नहीं होती है संविदा कर्मियों का धरना जारी रहेगा। कहा यदि जल्द ही मांग पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो वह 18 सितंबर से कार्य बहिष्कार करने के लिए विवश होना पड़ेगा। धरना-प्रदर्शन में सीटू के जिला मंत्री देवानंद नौटियाल, विजय सिंह, विनय प्रकाश, देवी प्रसाद नौटियाल, पिंकी चमोली, हरी भट्ट, विनोद कुमार, दीपक बडोनी, अनिल चौहान, भगवान सिंह, मोहन पंवार, लक्ष्मण सिंह, महावीर प्रसाद, महेश पुरी, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)