पांचवें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे जल संस्थान के संविदा श्रमिक
बागेश्वर। उत्तराखंड जल संस्थान के संविदा श्रमिकों का कार्य बहिष्कार पांचवें दिन भी जारी रहा। हड़ताल के चलते शहर में पानी की आपूर्ति ठप हो गई। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनकी लंबित मांगों पर विभाग और सरकार मौन बनी हुई है, लेकिन कर्मचारी उनकी चुप्पी तोड़कर ही दम लेंगे। तब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
संगठन से जुड़े कर्मचारी सोमवार को भी जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। शाखा मंत्री नवीन चंद्र ने बताया कि विभाग उनका काम लगातार बढ़ा रहा है, लेकिन मानदेय बढ़ाने की बात की तो सभी मौन हो रहे हैं। ठेकेदार उनका शोषण करने पर उतारू है, विरोध करने पर उन्हें निकालने की धमकी दी जा रही है। इस तरह की धमकी से कर्मचारी डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वे चुप नहीं बैठेंगे। हड़ताल के चलते नगर में पानी की आपूर्ति ठप हो गई। इस मौके पर आनंद सिंह, संजय परिहार, हरीश तेवाड़ी, हयात सिंह, गोविंद राम, भगवत प्रसाद, राजेंद्र सिंह, पूरन, दीवान सिंह, बसंत सिंह, रोहित राम, कुंदन सिंह, रमेश सिंह, शंकर लाल, नंदू आदि मौजूद रहे।