संविदा कर्मियों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों ने सामूहिक बीमा या गोल्डन कार्ड दिए जाने, कोरोना काल में हुई मौत पर परिजनों को आर्थिक सहायता व एक सदस्य को नौकरी, बोनस, नियमित किए जाने, समान कार्य-समान वेतन सहित विभिन्न समस्याओं का हल नहीं होने पर काला फीता बांधकर विरोध जताना शुरू कर दिया है। यह विरोध प्रदर्शन 31 मई तक जारी रहेगा। इसके बाद समस्या का हल नहीं होने पर संविदा कर्मचारियों ने 1 जून से होम आइसोलेनशन में जाने की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण, पीएचसी पाटीसैंण आदि स्थानों में कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताते हुए कहा कि पिछले लंबे समय से कर्मचारी सामूहिक बीमा या गोल्डन कार्ड दिए जाने, कोरोना काल में हुई मौत पर परिजनों को आर्थिक सहायता व एक सदस्य को नौकरी, लॉयल्टी बोनस, नियमित किए जाने, समान कार्य-समान वेतन सहित विभिन्न समस्याओं के हल की मांग कर रहे है लेकिन सरकार समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे कर्मचारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समस्याओं का हल नहीं होने पर 31 मई तक सभी कर्मचारी काला फीता बांध विरोध जताएंगे। सरकार इसके बाद भी सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो समस्त कर्मचारी एक जून से होम आइसोलेशन में जाकर कार्य बहिष्कार करेंगे। विरोध करने वालों में कुलदीप नेगी, नरेंद्र गुंसाई, राजेश, शिवम चौधरी, प्रीती रावत, शांति, बबीता, मीनाक्षी, जगदीश, करिश्मा, अमित, गिरीश चंद्र, महेंद्र सिंह, सीमा रावत, योगेंद्र सिंह बिष्ट, दीपा भंडारी आदि शामिल थे।