बागेश्वर। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ एक बार फिर से मुखर हो गया है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जल्द लंबित मांगों का समाधान नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। स्थानीय कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय प्रचार मंत्री पूरन चंद्र चौबे ने की। वक्ताओं ने कहा कि वेतन का भुगतान हर माह की 10 तारीख तक किया जाए। खरेई पट्टी में आउटसोर्स कर्मचारियों को अप्रैल से अक्टूबर 2024 तक का वेतन तथा एरियर दिया जाए। उनके खातों में ईपीएफ का भुगतान नहीं हो सका है, जिससे 24 श्रमिक प्रभावित हैं। उन्हें साप्ताहिक अवकाश का भी भुगतान दिया जाए। पांच वर्ष से कार्यरत अकुशल कर्मचारियों को कुशल में परिवर्तित किया जाए। उन्होंने आइडी कार्ड देने, जल निगम तथा ग्राम पंचायत को हस्तांतरित योजनाओं को अभी तक देख रहे श्रमिकों का समायोजन करने की मांग की। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह बिष्ट, नवीन पांडे, आनंद सिंह मेर, अधिशासी अभियंता सीएस देवड़ी, सहायक अभियंता दीन दयाल, प्रधान सहायक चितरंजन श्रीवास्तव, नीतीश कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।