ठेकेदारी संघ ने उठाईं छोट-छोटे भागों में निविदाए आमत्रित करने की मांग
चमोली। राजकीय ठेकेदार संघ की बैठक में ठेकेदारों ने कहा कि कोरोना महामारी से छोटे ठेकेदारों के सामने रोजगार की गम्भीर समस्या बनी है। उन्होंने लोनिवि, सिचांई व लघु सिंचाई विभागों में होने वाली निविदाओं को छोटे- छोटे भागों में निविदाएं करने की मांग प्रदेश के लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज से की है। राजकीय ठेकेदार संघ के अध्यक्ष पुष्कर फरस्वार्ण की अध्यक्षता में हुई बैठक में ठेकेदारों ने रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते रोजगार की समस्या बनी है। विभिन्न विभागों में जो भी निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं उन निविदाओं को छोटे-छोटे भाग में बांट कर श्रेणी- डी निविदाए आमंत्रित की जाये। बैठक में किशोर घुनियाल, रणजीत सिंह, दलबीर सिंह दानू, केदार दत्त कुनियाल, संरक्षक लखन रावत आदि थे।