ठेकेदार पर लगाया पीएफ धनराशि हड़पने का आरोप
नई टिहरी। नगर पंचायत चमियाला में कार्यरत सफाई कर्मियों ने संबंधित ठेकेदार पर उनकी पीएफ धनराशि हड़पने का आरोप लगाते नपं प्रशासन से गुहार लगाई है। सफाई कर्मियों का कहना है कि बीते पांच साल से उनका पीएफ का पैसा वेतन से काटा गया है, लेकिन वह जमा नहीं किया गया है।
नगर पंचायत चमियाला में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति विभाग की ओर से ठेकेदारी प्रथा पर दी गई थी। वर्ष 2016-17 से कार्यरत सफाई कर्मियों का पीएफ का पैसा ठेकेदार की ओर से काटा तो गया, लेकिन वह जमा नही किये गए। अब ठेकेदार काम छोड़कर चला गया तथा दूसरे ठेकेदार को ठेका दिया गया है। सफाईकर्मी जयप्रकाश का कहना है कि बीते पांच सालों से उनका पीएफ का पैसा वेतन से तो काटा गया, लेकिन वह उनके पीएफ खाते में जमा नहीं किया गया। कहा कि कई बार पुराने ठेकेदार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह कभी उनका फोन तक नहीं उठाते। 12हजार मानदेय तय करने के बावजूद उन्हें मात्र 7 व 8 हजार ही मिल पाता है। शिकायत करने पर नौकरी से निकाले जाने की धमकी दी जाती है। सफाई कर्मचारियों ने पूर्व ठेकेदार पर सफाई कर्मियों का पीएफ का पैसा हड़पने का आरोप लंगाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ से शिकायत की है। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार का कहना है कि पूर्व ठेकेदार काम छोड़कर चला गया है। मामले को लेकर ईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।