मेयर-एमएनए के सामने भिड़े ठेकेदार और शिकायतकर्ता
काशीपुर। सड़क को बिना तोड़े नई सड़क बनाने से नाराज लोगों ने मेयर और एमएनए से शिकायत कर ठेकेदार पर मनमानी करने का आरोप लगाया। इसी बीच मेयर-एमएनए के सामने ही ठेकेदार और शिकायतकर्ता आपस में भिड़ गये। इधर, ठेकेदार के खालसा फाउंडेशन के प्रवक्ता के साथ अभ्रदता करने पर नाराज लोग धरने पर बैठ गये। ठेकेदार द्वारा खेद व्यक्त करने पर धरना समाप्त किया। दरअसल, महेशपुरा आर्यनगर में सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा पुरानी सड़क को बिना तोड़े ही उस पर नई सड़क बनाई जा रही है। इससे नाराज मोहल्लेवासियों ने एसडीएम और एमनए से सड़क का निर्माण नियमानुसार कराने की मांग की थी। सोमवार को निगम कार्यालय में ठेकेदार और शिकायतकर्ताओं की बैठक बुलाई गई। वार्ता के दौरान मेयर ऊषा चौधरी और नगर आयुक्त विवेक रय के सामने ही निगम ठेकेदार और खालसा फाउंडेशन के प्रवक्ता जगमोहन सिंह बंटी आपस में भिड़ गये। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। कहासुनी के बीच ठेकेदार देख लेने की धमकी देता हुआ कमरे से बाहर आ गया। इससे नाराज जगमोहन अपने समर्थकों के साथ मेयर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये। आरोप लगाया कि मोहल्लेवासी सड़क निर्माण नियमानुसार कराये जाने की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से एसडीएम और एमएनए के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में ठेकेदार ने मौके पर मौजूद लोगों के सामने खेद व्यक्त किया। इस पर जगमोहन और उनके समर्थकों ने धरना समाप्त कर दिया। इधर, एमएनए ने कहा फिलहाल सड़क निर्माण पर रोक लगा दी गई है। यहां व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, उपाध्यक्ष जतिन नरूला, हिमांशु गुप्ता, सुधांशु गुप्ता, विक्की अरोरा, विक्की चौधरी, मोनू शर्मा, प्रकाश, विनय विश्नोई, सुनील कुमार आदि रहे।