निर्माण कार्यों की बड़ी निविदाएं जारी होने से ठेकेदार संगठन नाराज
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के विभिन्न क्षेत्रों में आधा दर्जन मोटर मार्गों के निर्माण लिए लोक निर्माण विभाग ने निविदाएं जारी कर दी है। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। लेकिन निर्माण कार्य की बड़ी निविदाएं जारी होने से ठेकेदार संगठन ने विभाग और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया है।
विकासखंड कीर्तिनगर के ग्वाड़ टोला, भ्यूपांणी व गवाणा कुंड भरपूर तथा देवप्रयाग ब्लाक के मच्छियारी नैखरी, कोटेश्वर महादेव व धौडूकीधार बंदरगांव और पुरथुकी धार मोटर मार्गों के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से राज्य योजना के तहत निविदाएं जारी कर दी गई हैं। निविदा जारी होने से ग्रामीणों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त की है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिपाल सिंह बुटोला ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता वर्षों से इन मोटर मार्गों के निर्माण की मांग कर रही थी। इसके लिए कई बार ग्रामीण और जनप्रतिनिधि धरना प्रदर्शन और अनशन कर चुके है। अब वर्षोँ बाद ग्रामीणों का मोटर मार्ग का सपना साकार हुआ है। उन्होंने बताया कि उक्त मोटर मार्गों के निर्माण के बाद जहां ग्रामीणों को यातायात की सुविधा मिलेगी वहीं रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। वहीं दूसरी ओर अलकनंदा ठेकेदार संगठन के अध्यक्ष चिरंजीव पुंडीर ने निर्माण कार्य की बड़ी निविदा जारी किए जाने पर सरकार और विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण छोटे ठेकेदारों के साथ अन्याय किया जा रहा है। करीब 27 किमी. मोटर मार्ग के निर्माण से मात्र छह ठेकेदारों को ही लाभ होगा। जबकि पूर्व में इतने कार्य में 54 छोटे ठेकेदारों को रोजगार मिलना था। ठेकेदारों की समस्या पर लोनिवि के अधीशासी अभियंता डीपी आर्य ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश के अनुसार ही निर्माण कार्यों की निविदाएं आमंत्रित की गई है।