ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ फिर खोला मोर्र्चा
नई टिहरी : ठेकेदार संघ ने बड़ी निविदाओं के विरोध में एक बार फिर से आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। ठेकेदारों ने सिंचाई विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों पर हमला बोला। कहा कि एक ओर सरकार पलायन का रोना रो रही है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में ठेकेदारी में भी बड़ी-निविदाएं निकालकर छोटे और मंझोले ठेकेदारों को यहां से पलायन करने को मजबूर कर रही है। सिंचाई विभाग कार्यालय के बाहर संघ के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ठेकेदारों ने प्रदर्शन किया। बिष्ट ने कहा कि प्रदेश भर में ठेकेदारों के हड़ताल को खत्म हुए अभी एक सप्ताह का समय भी नहीं हुआ कि सरकार ने फिर से बड़ी-बड़ी निविदाएं लगाकर उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया। 4 अक्तूबर को ही सरकार और ठेकेदारों के बीच इस मामले में सहमति बनी थी। लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही विभागों में बड़ी बड़ी निविदाओं के विज्ञापन प्रकाशित करा दिए हैं। (एजेंसी)