बाहरी लोगों को काम देने पर भड़के ठेकेदार व कांग्रेसी
जिला कांग्रेस कमेटी व ठेकेदारों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बाहरी प्रदेश के बड़े ठेकेदारों को कार्य दिए जाने पर स्थानीय ठेकेदारों व कांग्रेसियों ने सिंचाई विभाग व स्थानीय विधायक के प्रति रोष व्यक्त किया है। कहा कि ऐसे में स्थानीय ठेकेदारों के समक्ष रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। कहा कि स्थानीय ठेकेदारों को ही विभागीय कार्यों में प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
सोमवार को कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में स्थानीय ठेकेदार दुगड्डा स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए, जहां पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की है। तत्पश्चात वे विभाग के परिसर में ही धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने क्षेत्रीय विधायक रेणु बिष्ट पर मनमानी का आरोप लगाया। कहा कि क्षेत्रीय विधायक अनावश्यक रूप से सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर दबाव बना रही है, जिसके कारण स्थानीय ठेकेदारों के बजाय बाहरी प्रदेशों के ठेकेदारों को तरजीह दी जा रही है। काम न मिलने से स्थानीय ठेकेदार खाली बैठे हुए है। जिससे स्थानीय ठेकेदारों के सम्मुख रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के ठेके स्थानीय ठेकेदारों को ही दिए जाए। ठेकेदारों ने काम न मिलने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है। इस मौके पर राजेंद्र बडोला, श्रेष्ठ मणि केष्टवाल, कोमल सिंह रावत, राजीव जखमोला, प्रमोद रावत, लियाकत अली, रितेश ठाकुर, यशपाल सिंह, राकेश सिंह मौजूद रहे।