ठेकेदारों ने निविदाओं का किया बहिष्कार
बागेश्वर। जल जीवन मिशन की धीमी गति पर शनिवार को आयोजित बैठक में जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी नाराज दिखे तो कपकोट में भुगतान नहीं होने पर इस मिशन से जुड़े ठेकेदार। ठेकेदारों ने दूसरे फेज के लिएसिंचाई विभाग की ओर से निकाली गई निविदाओं का बहिष्कार किया। उन्होंने पहले फेज में कराए गए कार्य का 25 प्रतिशत भुगतान रोके जाने और पुरानी दर से निविदा कराने पर नाराज हैं। आक्रोशित ठेकेदारों ने 15 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। मालूम हो कि जल जीवन मिशन के तहत पहले फेज के कार्य पेयजल निगम और जल संस्थान की ओर से कराए गए थे। दूसरे फेज के लिए सिंचाई विभाग को भी कार्य कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिंचाई विभाग ने कार्य की निविदाएं आमंत्रित की, लेकिन कोई भी ठेकेदार निविदा डालने को तैयार नहीं है। ठेकेदारों ने पूर्व के कार्यों का भुगतान करने और नई दरों से निविदा कराने की मांग करते हुए निविदाओं का बहिष्कार किया। सिविल कांट्रेक्टर्स सोसायटी के अध्यक्ष गंगा सिंह कोरंगा ने कहा कि लंबे समय से ठेकेदार पूर्व भुगतान की मांग कर रहे हैं। जिसे लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। अगर भुगतान को लेकर जल्द कदम नहीं उठाया गया तो ठेकेदार आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर अमर सिंह बिष्ट, राजेंद्र नगरकोटी, हरीश चंद्र शाही, रविंद्र सिंह शाही, पान सिंह, प्रताप सिंह बघरी आदि मौजूद रहे।