कार्य का भुगतान नहीं होने पर ठेकेदारों ने जताई नाराजगी
जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार: निर्माण संबंधित कार्य पूर्ण होने के बाद भी विभाग की ओर से भुगतान नहीं किए जाने पर जल निगम-जल संस्थान के ठेकेदारों ने नाराजगी व्यक्त किया है। आक्रोशित ठेकेदारों ने विभाग से जल्द उनका भुगतान करने की मांग की है। कहा कि समय पर भुगतान नहीं होने से ठेकेदारों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान ठेकेदारों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर भी चर्चा की।
रविवार को हिंदू पंचायती धर्मशाला में ठेकेदारों की बैठक आयोजित की गई। ठेकेदारों ने कहा कि वर्तमान में निर्माण सामग्री के दाम चालीस प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। बावजूद इसके विभाग की ओर से उन्हें पुराने बाजारी भाव के तहत ही भुगतान किया जाता है। कई कार्य पूर्ण होने के बाद भी दस प्रतिशत धरोहर राशि का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही वर्क ऑडर द्वारा किए गए कार्यों का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। कहा कि निर्माण कार्यों का समय से भुगतान नहीं होने के कारण ठेकेदारों के समक्ष अपने परिवार की आर्थिकी चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। जबकि, शासन से विभाग को पूरा बजट भेजा जा रहा है। ठेकेदारों ने अधिकारियों से उनकी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की मांग की है। इस मौके पर भरत नेगी, शिवानंद लखेड़ा, जंग बहादुर सिंह, राजीव जखमोला, लक्ष्मण सिंह नेगी, धमेंद्र हिंदवाण, सुभाष चंद्र, मनवर सिंह, हरेंद्र सिंह, शंकर सिंह नेगी, विनोद डबराल, रघुवीर रावत आदि मौजूद रहे।