रुड़की(। ईंट भट्ट स्वामी ने मजदूरों के दो ठेकेदारों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि दोनों ने ईंट पथाई और निकासी के नाम पर लाखों रुपये एंठ लिए, लेकिन कोई काम कराया है। इसके अलावा, ठेकेदारों ने झूठी शिकायत कराने और ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया है, जिसमें मजदूरों को बंधक बनाने का झूठा आरोप लगाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहम्मद शाहनवाज निवासी रामपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लंढौरा के बिझौली रोड पर भारत ब्रिक कंपनी के नाम से उनका ईंट भट्ठा है। बताया कि बरसात के मौसम के बाद भट्ठे पर पथाई और निकासी के कार्यों के लिए उन्हें मजदूरों की जरूरत थी। चार अगस्त को अरशद निवासी ग्राम नाई नगला, तहसील ऊन, जिला शामली और उसके पार्टनर इमरान निवासी ग्राम परसौली, जिला मुजफ्फरनगर भट्ठे पर पहुंचे। दोनों ने बताया कि लेबर ठेकेदार के रूप में काम करते हैं और मजदूर उपलब्ध कराने का दावा किया। पीड़ित ने बताया कि पूरे काम का आठ लाख रुपये में सौदा हुआ था, जिनमें 5 लाख ईंट पथाई और 3 लाख ईंट निकासी के लिए थे। शुरुआत में 4.10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए।