ठेकेदारों ने की कार्यालय में तालाबंदी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पर्वतीय ठेकेदार संघ से जुड़े ठेकेदारों ने उनके बिलों से रॉयल्टी और जीएसटी काटे जाने के विरोध में जल निगम कार्यालय में तालाबंदी की। इस दौरान ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
अधिशासी अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ठेकेदारों ने बताया कि पांच गुना रॉयल्टी व दो लाख रुपये तक का जुर्माना वसूलने व जीएसटी में बढ़ात्तरी संबंधी शासनादेश ठेकेदारों के हित में नहीं है। बताया कि सरकार को ठेकेदारों के हितों को देखते हुए जल्द यह योजना वापस लेनी चाहिए। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष किशोर लखेड़ा, वीरेंद्र नेगी, सचिव दिलवर सिंह, विनोद रावत, संयुक्त सचिव अनुज भट्ट और कोषाध्यक्ष राजीव कोठारी सहित कई ठेकेदार शामिल रहे।