ठेकेदारों ने की लोनिवि कार्यालय में तालाबंदी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित पर्वतीय ठेकेदार संघ समिति ने लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के कार्यालय में तालाबंदी की। कहा कि ठेकेदारों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शुक्रवार को अपनी 19 सूत्रीय मांगों को लेकर समस्त ठेकेदार दुगड्डा लोक निर्माण कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी अनदेखी का आरोप लागाया। कहा कि प्रदेश के ठेकेदार पिछले कई माह से आंदोलन में डटे हुए हैं। लेकिन, अब तक उनकी समस्याओं के निराकरण को गंभीरता नहीं दिखाई गई। इसके उपरांत सहायक अभियंता सत्यप्रकाश को दिए ज्ञापन में ठेकेदारों ने पीसी के कार्यों में पेबर मशीन व हाट मिक्श प्लांट का मेट्रियल हटाने, पीसी का कार्य पूर्व की तरह करवाने, 15 लाख रुपये तक के कार्यों में जीपीडब्लू-9 नियम लागू करवाने, निर्माण स्थल में बची सामग्री को अन्यत्र ले जाने के लिए ठेकेदार के लैटर पैड पर लिखे पत्र को मान्यता देने, दस करोड़ तक के कार्य उत्तराखंड के स्थाई मूल लोगों को देने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। इस मौके पर ठेकेदार देवेंद्र पाल सिंह, किशोर कुमार लखेड़ा, अशीष रावत, राजीव कोठारी, भास्कर बड़थ्वाल, दिनेश रावत, दिलवर सिंह, नंद किशोर डबराल, जयप्रकाश, गौरव रावत आदि मौजूद रहे।