कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर ठेकेदारों ने किया फायर

Spread the love

मंगलवार सुबह कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग को किया बाधित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित कर रहे दो ठेकेदारों का जब यात्रियों ने विरोध किया तो उन्होंने अपनी पिस्टल से फायर झोंक दिए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों ठेकेदारों को पकड़कर कोतवाली ले आई और उनके पास से एक पिस्टल के साथ ही चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए। ठेकेदारों ने राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने का कारण विभाग की ओर से भुगतान नहीं करना बताया।
घटना मंगलवार सुबह चार बजे की है। कोटद्वार से करीब पांच किलोमीटर आगे बरसाती रपटे के समीप दो ठेकेदार पोकलैंड मीशन को राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेकर आए और पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। राष्ट्रीय राजमार्ग से आवागमन कर रहे यात्रियों ने जब इसका विरोध किया तो उल्टा ठेकेदार यात्रियों के साथ ही अभद्रता करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो एक ठेकेदार यात्रियों की ओर अपनी पिस्टर लेकर खड़ा था और दूसरा हाईवे को बाधित कर रहा था। ठेकेदार ने यात्रियों की ओर हवा में फायर भी झोंका। इसके बाद दुगड्डा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने दोनों ठेकेदारों को पकड़ा और उन्हें कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि पिस्टल पकड़े व्यक्ति ने स्वयं को उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के अंतर्गत प्रेमपुरी निवासी अक्षय कुमार पुत्र ओमवीर सिंह बताया। जबकि दूसरे व्यक्ति ने मथुरा के अंतर्गत पटलोई-सिरखेड़ा निवासी तरूण कुमार पुत्र श्यामलाल यादव बताया। पुलिस ने पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने राष्ट्रीयश् राजमार्ग पर ठेकेदारी का कार्य किया था। लेकिन, विभाग की ओर से उनका भुगतान नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *