ठेकेदारों ने किया नई खनन नीति का विरोध
समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को भ्ोजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पर्वतीय ठेकेदार संघ के सदस्यों ने प्रदेश सरकार की ओर से निर्माणदायी संस्थाओं में खनन नियमावली लागू करने का विरोध किया है। सदस्यों का कहना है कि नियमावली लागू होने से संबधित ठेकेदार को नुकसान उठाना पड़ेगा।
इस संबध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार की ओर से निर्माणदायी संस्थाओं के लिए नियमावली लागू की जा रही है, जिसमें किए गए प्रावधान ठेकेदार विरोधी हैं, इससे संबधित ठेकेदार को नुकसान उठाना पड़ेगा। ज्ञापन में रायल्टी कटौती पूर्ववत रखने की मांग भी की गई है। चेतावनी दी कि इस संबध में शीघ्र ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो ठेकेदार आंदोलन पर बाध्य होंगे। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह, सुरेश चंद्र नैनवाल, दीपक गुसाई, किशोर लखेड़ा, जयप्रकाश रावत, दिनेश रावत, देवेंद्र धस्माना और विनोद रावत आदि थे।