पिथौरागढ़। ठेकेदार यूनियन ने प्रदेश सरकार से पुरानी टेंडर नियमावली लागू करने की मांग उठाई है। सोमवार को ठेकेदार यूनियन ने दायित्वधारी गणेश भंडारी को ज्ञापन दिया। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि जो बाहर की बडी ठेकेदार कंपनियां हैं उनको ही नई नियमावली से फायदा मिलेगा। स्थानीय ठेकेदारों को इससे काफी नुकसान होगा। 10 लाख से ऊपर के जितने भी टेंडर होंगे उनके लिए कार्य अनुभव जो पहले 25 प्रतिशत था। उसे बढ़ाकर अब सीधे 80 प्रतिशत कर दिया गया है। अन्य नियमों के बदलाव से भी काफी दिक्कतें हो रही हैं, उन्होंने पुरानी नियमावली लागू करने की मांग उठाई। दायित्वधारी गणेश भंडारी ने इस संबध में शासन स्तर पर वार्ता कर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। यहां ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष डीएन जोशी, दिनेश बिष्ट, गौरव बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 9पीटीएच 1पी- पिथौरागढ़ में ठेकेदार यूनियन ने पुरानी टेंडर नियमावली लागू करने की मांग को लेकर दायित्वधारी गणेश भंडारी को ज्ञापन दिया।