19 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों ने शुरू किया धरना

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति ने लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड कार्यालय परिसर में धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान ठेकेदारों ने परिसर में धरना-प्रदर्शन करते हुए गांधी जयंती के अवसर पर रामधुन भी गाई। इस मौके पर ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा और जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बुधवार को लोनिवि परिसर में धरना देते हुए संघ के अध्यक्ष संतन सिंह नेगी, सचिव प्रदीप असवाल ने कहा कि वे पिछले कई दिनों से 19 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। बताया कि प्रदेश भर में आक्रोशित ठेकेदारों ने कार्मिक धरना एवं प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कहा कि ठेकेदार 10 करोड़ तक के काम प्रदेश के लोगों को ही देने, निविदा में स्थाई व मूल निवास प्रमाण पत्र की अनिवार्यता करने, 5 करोड़ तक के कार्य सिंगल बिड सिस्टम से करने, केंद्र व राज्य सरकार के बजट के 80 फीसदी तक के निर्माण कार्य प्रदेश के ठेकेदारों को देने तथा बड़े कार्यों को छोटे-छोटे कार्य में बदलने का अधिकार खंडीय कार्यालय के अधिशासी अभियंता को देने की मांग कर रहे हैं। इस मौके पर उपेंद्र भट्ट, अरविंद नेगी, सुबोध नौटियाल, शोभाराम चमोली, सुनील नेगी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *