ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित करने पर ठेकेदार संघ ने जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सिंचाई विभाग की ओर से कार्य की ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित किए जाने पर पर्वतीय ठेकेदार संघ ने आक्रोश व्यक्त किया है। कहा कि विभाग बाहरी ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह की प्रक्रिया अपना रहा है। ऐसे में स्थानीय ठेकेदारों का शोषण किया जा रहा है।
सदस्यों ने दुगड्डा के सिंचाई विभाग में धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। इसके उपरांत प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया। पर्वतीय ठेकेदार संघ से जुड़े भरत सिंह नेगी, किशोर लखेड़ा ने कहा कि ठेकेदारों के विरोध के बाद भी विभाग की ओर से ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की गई। कहा कि विभाग की इस प्रक्रिया से स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं मिल पाएगा। साथ ही इसका लाभ बाहरी राज्यों के ठेकेदारों को मिलेगा। ठेकेदारों ने ऑनलाइन निविदाओं को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। मांग न माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर दीपक, राजेंद्र सिंह असवाल सहित कई ठेकेदार मौजूद रहे।