ठेकेदारों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति ने बड़ी निविदाओं को छोटी करने की मांग उठाई है। जल्द ही समस्या हल नहीं होने पर समिति ने उग्र आंदोलन व चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। कहा कि बड़ी निविदा होने से स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं मिल पा रहा है। मजबूरी में वह पलायन करने को मजबूर है।
शुक्रवार को समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग में बड़ी निविदाएं की जा रही है। जिससे स्थानीय ठेकेदारों में बेरोजगारों की स्थिति उत्पन्न हो गई है और ठेकेदार पलायन करने को मजबूर है। कहा कि इससे पूर्व भी समस्या के हल की मांग की गई थी, लेकिन समस्या का हल नहीं होने से ठेकेदारों में रोष बना हुआ है। उन्होंने जल्द ही समस्या का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन व चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष संतन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष उपेंद्र भटट, सचिव प्रदीप असवाल आदि शामिल रहे।