एक से लोकनिर्माण विभाग कार्यालय में तालाबंदी करेंगे ठेकेदार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: लोक निर्माण सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं में रॉयल्टी पंजीकरण की नई व्यवस्था के विरोध में ठेकेदारों ने एक अगस्त से लोनिवि के कार्यालयों में सांकेतिक धरना करते हुए तालेबंदी करने का निर्णय लिया है। हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति ने इसको लेकर डीएम को ज्ञापन दिया है।
शुक्रवार को हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति ने डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान ठेकेदारों ने कहा कि उत्तराखंड शासन की नई व्यवस्था से ठेकेदार परेशान हैं। पिछले लंबे समय से इस व्यवस्था को समाप्त करते हुए पूर्व की तरह व्यवस्था करने की मांग की जा रही है। बताया कि इससे पूर्व डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा जा चुका है। इसके साथ ही लैसडौंन, पौड़ी विधायक कमिश्नर सहित डीएम को भी ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी ठेकेदारों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा कि पहले कोरोना काल के कारण काम समाप्त हो गए है अब शुरू हो रहे है तो सरकार नई व्यवस्था शुरू कर ठेकेदारों के रोजगार को खत्म करने का काम कर रही है। यही नहीं ठेकेदारों के पंजीकरण में भी शर्तों को कठोर कर दिया गया है। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों के ठेकेदार अब आगे काम करने में समर्थ नहीं है और उनकी रोजी-रोटी खतरे में है। ठेकेदारों ने डीएम को ज्ञापन देकर एक अगस्त से लोनिवि के सभी कार्यालयों में धरना प्रदर्शन व तालेबंदी करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष संतन सिंह नेगी, सचिव प्रदीप असवाल, पूर्व अध्यक्ष खुशाल सिंह, उपेंद्र भट्ट, शैलेंद्र नौटियाल,शोभाराम चमोली, कुलदीप नेगी, विपिन बिष्ट, सुबोध नौटियाल, दीपक सिंह रावत, राजेश पंवार, बृजमोहन सिंह नेगी, शंकर सिंह, गंभीर सिंह, धीरेंद्र कुमार , सुनील नेगी आदि शामिल रहे।