दस के बाद आपदा में लगी मशीनों को बंद करेंगे ठेकेदार
बागेश्वर। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राजकीय ठेकेदार जिलाधिकारी से मिले। प्रशासन के माध्मय से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें दस जुलाई तक का समय दिया गया है। यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वह आपदा में लगी मशीनों को बंद कर देंगे। साथ ही विभागीय निविदाओं का बहिष्कार करेंगे। इसके बाद निर्माण संस्थाओं में तालाबंदी भी करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हीराबल्लभ भट्ट, महामंत्री संजय नेगी, प्रमोद मेहता, मोहन भट्ट, पप्पू राणा, लाल सिंह दीवान, नवीन परिहार, आरडी जोशी, सोनू खेताल, भुवन लोहनी, दिनेश गड़िया, आदि मौजूद रहे।