रुद्रप्रयाग। विभिन्न कारणों के चलते सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति एवं पीड़ित को तत्काल नजदीकी चिकित्सालय में पहुंचाने वाले व्यक्तियों को परिवहन विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। केंद्र सरकार की ‘नेक मदद्गार योजना‘ को लेकर जिले में लागू करने के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने संबंधित अफसरों को जरूरी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने योजना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि योजना में उन लोगों को पुरस्त किया जाएगा जो कि हादसे में घायलों को तुरंत चिकित्सालय में भर्ती कराते हैं। उन्होंने बताया कि योजना को जनपद में लागू करने के लिए नियमानुसार समिति का गठन किया जाएगा, ताकि जनपद स्तर पर भी योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा सके। बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सभी जनपदों में योजना के संचालन के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक व आपदा प्रबंधन अधिकारी सहित समस्त उप जिलाधिकारियों से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही आवश्यक सहयोग का भी आग्रह किया है।