शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
पूर्व-सैनिक सेवा परिषद की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
विजय दिवस पर पूर्व-सैनिक सेवा परिषद की ओर से शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान परिषद ने छात्रों को देश की रक्षा में दिए जाने वाले सेना के योगदान से अवगत करवाया।
गुरुवार को नगर निगम के अंतर्गत चार नंबर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शहीद देवेंद्र सिंह रावत के पिता दरवान सिंह ने कहा कि हमें शहीदों के योगदान से देश सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए। सेना का जवान सैदव अपने देश की सुरक्षा में तत्पर रहता है। परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी शहीदों के योगदान को समझे इसके लिए हमें सैनिक सम्मान जैसे कार्यक्रम करने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। साथ ही शहीद बिपिन रावत व अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। इस दौरान 1971 युद्ध में शामिल शहीद प्रेम सिंह बिष्ट की पत्नी सावित्री देवी व शहीद प्रेम सिंह बिष्ट के भाई हरीश शर्मा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, सुरेश रावत, सीपी धूलिया, श्रीकांत नौगाई, गोपाल जखमोला, दिगंबर्र ंसह नेगी, सूरवीर खेतवाल आदि मौजूद रहे।