शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को किया सम्मानित
चमोली। पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस मैदान स्थित शहीद स्थल पर पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने शहीद पुलिसकर्मियों, अफसरों को श्रद्घांजलि दी। साथ ही उनके परिजनों को सम्मानित किया। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में रैणी आपदा में शहीद हुए हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी की पत्नी सीमा देवी और बड़े भाई सुबोध को शल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। साथ ही शहीद के बेटे प्रिंस व बेटी तमन्ना को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने दोनों बच्चों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा चमोली पुलिस हमेशा शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों की सहायता के लिए तत्पर है। वहीं, जिले में सभी थानों एवं चौकियों में शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया। इस अवसर पर निर्मल जोशी, रविकांत सेमवाल, सूर्य प्रकाश, राजेन्द्र सिंह रौतेला, मनोज नेगी, कुलदीप रावत, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।